हरिद्वार TODAY
रुड़की के भगवानपुर थाना क्षेत्र में खेत से गन्ने की फसल काट रहे किसानों पर दर्जनभर से अधिक लोगों ने लाठी-डंडों से हमला कर दिया, वहीं इस हमले में दो किसान घायल हो गए, सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को रूडकी के सिविल अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया है, साथ ही पुलिस हमलावरों की तलाश में जुट गई है।
वहीं सरठेडी गांव निवासी हमले में घायल आबाद ने बताया कि रुहालकी दयालपुर गांव निवासी मामचंद के खेत में खड़ी फसल उन्होंने एक लाख 25 हजार रुपये में खरीदी हुई है, आबाद ने बताया कि वह रविवार को सलमान, शाह आलम और शाहनजर के साथ मिलकर फसल काट रहे थे, उसी दौरान खेत मालिक मामचंद अपने 15 से 20 साथियों को लेकर वहां पहुंचा और उनके साथ मारपीट कर दी, मारपीट में आबाद और सलमान घायल हो गए, घायल आबाद ने बताया कि आज सुबह वह अपने खेत से फसल काटने के बाद इकबालपुर में एक चरखी पर बेचकर आए थे, फसल की बेची हुई रकम 20 रुपये भी उनके पास थी वो रकम भी हमलावर लूटकर फरार हो गए, सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को रुड़की के सिविल अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया है, साथ ही पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है।
भगवानपुर थाना प्रभारी निरीक्षक राजीव रौथाण ने बताया कि दोनों पक्षों में पहले भी किसी बात को लेकर विवाद हो चुका है, उन्होंने बताया कि रुपयों की लूट का कोई मामला नहीं है, अभी किसी भी पक्ष की तरफ से तहरीर नहीं मिली है तहरीर मिलने के बाद अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।