हरिद्वार TODAY
रुड़की की सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र के माहीग्रान मोहल्ले में देर रात चोरों ने एक बंद मकान में लाखों रुपए की चोरी की घटना को अंजाम दिया है, वहीं सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है।
बता दें कि माहीग्रान मोहल्ले में आर्मी के बेस अस्पताल से रिटायर्ड महिला रहती है, पीड़ित महिला पड़ोस में ही पिछले तीन-चार दिन से अपने भाई की मौत होने पर मायके में गई हुई हुई थी, वही बीती देर रात चोरों ने मकान का ताला तोड़कर बंद घर पर धावा बोल दिया और पीड़िता के अनुसार घर में रखें लाखों रुपए के सोने चांदी के जेवरात और डेढ़ लाख रुपए की नकदी पर हाथ साफ कर दिया, इतना ही नहीं पीड़िता के अनुसार अज्ञात चोर घर में रखे बर्तन भी चोरी करके ले गए, वही सुबह होने पर पड़ोस के लोगों ने मकान मालिक को घटना की सूचना दी, जिसके बाद मौके पर पहुंचकर पीड़िता के होश उड़ गए और सारा सामान इधर-उधर बिखरा हुआ मिला, महिला ने बताया कि कुछ दिनों पहले उसकी माता और भाई की मृत्यु हो गई थी, जिसके चलते वह पड़ोस में ही अपने मायके में रहने गई हुई थी, आज घर में चोरी की सूचना मिलने पर उसने आकर देखा तो घर में रखी नकदी और जेवरात गायब मिले, जिसके बाद 112 के माध्यम से स्थानीय पुलिस को सूचना दी गई, वहीं मौके पर पहुंची पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है।
एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह का कहना है कि पूरे मामले की जाँच की जा रही है और तहरीर मिलने पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।