हरिद्वार TODAY
रुड़की में एक युवक का दिनदहाड़े अपहरण होने की सूचना से हड़कंप मच गया, सूचना मिलते ही पुलिस ने आनन-फानन में घेराबंदी की तो पता चला कि मामला लेनदेन का है और दोनों पक्ष आपस में बातचीत कर रहे है, दरअसल युवक की पत्नी ने एक कुख्यात के गुर्गो पर पति के अपहरण की झूठी सूचना दी थी, पुलिस ने इस मामले में महिला समेत तीन लोगों पर 81 पुलिस एक्ट में कार्रवाई की है।
बता दें कि सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र के सोलानी एंक्लेव कॉलोनी निवासी एक युवक ने पूर्वी अंबर तालाब कॉलोनी निवासी एक युवक से दो लाख रुपये कुछ समय पहले उधार लिये थे, इसके बदले युवक ने ढाबा कारोबारी को चेक दिया था, ढाबा कारोबारी ने चेक लगाया तो वह बाउंस हो गया, जिसके बाद ढाबा कारोबारी ने कोर्ट में मुकदमा दर्ज कर दिया, दोनों पक्षों का मामला कोर्ट में चल रहा है, वहीं रविवार को युवक काे देहरादून जाना था, इसके चलते ही वह पूर्वी अंबर तालाब में अपने एक दोस्त की कार लेने आया था, इसी दौरान ढाबा कारोबारी से उसका सामना हो गया, ढाबा कारोबारी ने उसे कहा कि वह रुपये देता है तो वह अपना मुकदमा वापस ले लेगा, दोनों ढाबे पर जाकर बात करने लगे, इसी बीच युवक के साथी ने उसकी पत्नी को फोन करके बताया कि वह ढाबा कारोबारी और उसके साथियों के साथ उसके ढाबे पर गया है, इतना सुनते ही महिला ने पुलिस कंट्रोल रुम में फोन करके पुलिस को बताया कि एक कुख्यात के गुूर्गे उसके पति का अपहरण करके ले गए हैं, वहीं दिनदहाड़े युवक के अपहरण की सूचना से हड़कंप मच गया, आनन-फानन में गंगनहर कोतवाली पुलिस, एसओजी की टीम ने घेराबंदी कर दी, पुलिस टीम ढाबे पर पहुंची तो उसका पति बातचीत करते हुए मिला, जिसके बाद पुलिस दोनों को कोतवाली ले आई, झूठी सूचना देने वाली युवक की पत्नी को भी बुलाया गया, महिला ने अपनी गलती मानते हुए बताया कि वह घबरा गई थी।
गंगनहर कोतवाली के वरिष्ठ उप निरीक्षक रणजीत सिह खनेड़ा ने बताया कि पुलिस ने ढाबा कारोबारी, युवक और उसकी पत्नी पर 81 पुलिस एक्ट के तहत नगद चलानी कार्रवाई की है साथ ही चेतावनी भी दी है।