हरिद्वार TODAY
रुड़की के कोर कॉलेज के पास एक खंडहर नुमा बिल्डिंग में अज्ञात युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया, सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, साथ ही जांच के लिए फॉरेंसिक टीम को मौके पर बुलाया गया है, बताया गया है कि शव करीब 3 महीने पुराना है, वहीं जिस जगह शव मिला वहां पर एक कुंडे में फंदा भी लटका हुआ है, वहीं युवक का शव नीचे पड़ा हुआ था, जिसका सिर धड़ से अलग है।
धर्मनगरी हरिद्वार के कोतवाली हरिद्वार क्षेत्र के बाद मंगलवार को एक बार फिर बहादराबाद थाना क्षेत्र के एक निर्माणाधीन भवन के अंदर से एक व्यक्ति का कंकाल मिलने से हड़कंप मच गया, कंकाल मिलने की सूचना पर तत्काल मौके पर पहुंची बहादराबाद थाना पुलिस मामले की जांच में जुट गई है, वहीं पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह करीब 11:30 बजे पुलिस को एक व्यक्ति द्वारा सूचना दी गई कि हाईवे स्थित कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग के बगल में एक निर्माणाधीन भवन है जिसकी पहली मंजिल पर एक सर कटी लाश पड़ी हुई है, भवन के अंदर सर कटी लाश पड़े होने की सूचना से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया, सूचना के आधार पर तत्काल मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष बहादराबाद नितेश शर्मा ने जब घटनास्थल का जायजा लिया तो पता चला कि वह सर कटी लाश नहीं बल्कि किसी व्यक्ति द्वारा आत्महत्या की गई है और यह आत्महत्या कुछ महीने पुरानी होने के कारण शरीर से फंदा लगा होने के कारण सर अलग हो गया है, शव बुरी तरह से सड़ चुका है जिस कारण उसकी फिलहाल पहचान नहीं हो पाई है, भवन के मालिक को भी अब मौके पर बुलाया गया है, थाना अध्यक्ष नितेश शर्मा ने बताया कि अभी मृतक की कोई पहचान नहीं हो पाई है, मौके पर शव का पंचनामा भरा जा रहा है, जिसके बाद उसके शव को सुरक्षित रखवाया जाएगा, साथ ही पुलिस इस बात का भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आखिर कुछ समय पहले तक यहां पर कौन लोग काम किया करते थे, या कौन लोग रहते थे उनमें से क्या कोई आदमी लापता है।
क्या कहते हैं अधिकारी….
सीओ बहादराबाद निहारिका सेमवाल ने बताया कि स्थानीय लोगों द्वारा बहादराबाद थाने को सूचना दी गई कि कोर कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग के बगल में स्थित एक निर्माणाधीन भवन में एक लाश पड़ी हुई है, शव की हालत देख लग रहा है कि करीब 2:30 से 3 महीने पुराना है एफएसएल टीम के साथ डीएनए जांच से इसके बारे में और भी कुछ पता लग सकता है, प्रथम दृष्टया यह मामला फंदा लगाने का लग रहा है, क्योंकि जिस जगह पर यह शव मिला है वहां पर एक फंदा भी लटका हुआ है, यह शव किसी पुरुष का है लेकिन इसकी शिनाख्त नहीं हो पा रही है क्योंकि अब वह कंकाल बन चुका है।
क्या कहता है चास्मदीद….
नर कंकाल को सबसे पहले देखने वाला आशीष नामक कबाड़ी का कहना है कि यहां पर कबाड़ चुगने आया था, जब ऊपर आया तो यहां पर एक लाश पड़ी हुई थी जिसके बाद तत्काल मैंने इसकी सूचना पुलिस को दी।