रुड़की के सोहलपुर गांव में बच्चों के विवाद को लेकर दो पक्षों में संघर्ष हो गया, जिसमें जमकर पथराव हुआ और धारदार हथियार चले। वहीं इस संघर्ष एक ग्रामीण घायल हो गया, घायल को ऋषिकेश एम्स के लिए रेफर किया गया है, पुलिस को गोली चलने की भी सूचना मिली थी। हालांकि जांच के बाद गोली चलने की बात झूठी साबित हुई।
बता दें कि रूड़की की गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के सोहलपुर गाडा गांव में इसरार के घर के सामने उसके भाई का घर है, शनिवार की देर शाम दोनों परिवारों के बच्चे घर के बाहर खेल रहे थे, इसी दौरान बच्चों में विवाद हो गया। मामले ने इस कदर तूल पकड़ा कि बच्चों के परिजन आमने-सामने आ गए, जिसके बाद दोनों पक्षों में जमकर संघर्ष हुआ। वहीं इस संघर्ष के दौरान पथराव और धारदार हथियार भी चल गके, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई। संघर्ष में किसी ने इसरार के पांव पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। जिसमें वह बुरी तरह से घायल हो गया। इसी बीच किसी ने पुलिस को गोली चलने की सूचना दी। किसी ने बताया कि ग्रामीण के पांव में गोली मारी गई है। गोली चलने की सूचना से पुलिस में हड़कंप मच गया। वहीं आनन-फानन में गंगनहर कोतवाली प्रभारी निरक्षक एश्वर्य पाल मौके पर पहुंचे और घायल को सिविल अस्पताल में भिजवाया, जहां से घायल को ऋषिकेश एम्स के लिए रेफर कर दिया।
इस मामले में गंगनहर कोतवाली प्रभारी एश्वर्य पाल ने बताया कि जांच में गोली चलने की बात फर्जी साबित हुई है। ग्रामीण धारदार हथियार से घायल हुआ है, प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि तहरीर मिलने पर पुलिस मामले में मुकदमा दर्ज करेगी।