शिक्षक के बंद मकान का चोर ताला तोड़कर हजारों रुपये का सामान समेट ले गए, वहीं मामले की शिकायत पुलिस से की गई है, पुलिस अब मामले की जांच रही है। दरअसल गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के गणेशपुर निवासी विशाल जिले के एक इंटर कॉलेज में शिक्षक है। उन्होंने सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र के देव एनक्लेव कॉलोनी में मकान का निर्माण कराया है। इस मकान में अभी उन्होंने रहना शुरू नहीं किया है। रविवार की रात को चोरों ने मौका पाकर मकान पर लगा ताला तोड़ दिया। चोर मकान में लगी पानी की टोंटियां व अन्य सामान समेट ले गए। करीब 60 हजार रुपये कीमत का सामान समेटकर चोर बड़े आराम से फरार हो गए। वहीं सोमवार की सुबह जब पड़ोसियों ने मकान का ताला टूटा देखा तो इसकी जानकारी शिक्षक को दी, जिसके बाद उन्हें चोरी की जानकारी हुई। जानकारी मिलने पर तुरंत शिक्षक वहां पहुंचे, जिसके बाद चोरी हुए सामान की जानकारी हो सकी। वहीं इस मामले में सिविल लाइन कोतवाली पुलिस को तहरीर दी गई है पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
वहीं इस मामले में सिविल लाइन कोतवाली प्रभारी देवेंद्र चौहान ने बताया कि पुलिस को मामले की तहरीर मिली है घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे है। जांच के बाद इस मामले में कार्यवाई की जाएगी।