युवती ने लगाई गंगनहर में छलांग, कड़ी मशक्क़त के बाद युवती को बचाया,,
रुड़की गणेशपुर पुल पर उस समय भीड़ इकट्ठा हो गई जब एक युवती ने अचानक पुल से गंगनहर में छलांग लगा दी। युवती को डूबता देख उसे बचाने के लिए एक युवक भी नहर में कूद गया, जिसके बाद काफी दूर जाकर कड़ी मशक्क़त के बाद युवती को सही सलामत बाहर निकाल लिया गया। मौके पर मौजूद लोग युवती को गंगनहर कोतवाली लेकर गए जहां पुलिस ने युवती के परिजनों को सूचना दे दी है।
शुक्रवार को भगवानपुर थाना क्षेत्र के सिकंदरपुर गाँव की रहने वाली एक युवती ने रुड़की गंगनहर में छलांग लगा दी। जैसे ही युवती पानी के तेज बहाव में बहने लगी तभी मौके पर मौजूद एक युवक भी उसे बचाने के लिए नहर में कूद पड़ा, काफी दूर तक बड़ी जद्दोजहद के बाद युवती को सकुशल बाहर निकाला गया। जब युवती से लोगो ने उससे नहर में कूदने का कारण पूछा तो वह कुछ नही बता पाई। इसके बाद युवती को गंगनहर कोतवाली लाया गया जहां उसे पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया। पुलिस ने युवती से पूछताछ के बाद उसके परिजनों को सूचना दी। घटना के पीछे परिवारिक कलह बताया जा रहा है।