हरिद्वार TODAY
रूडकी के भगवानपुर थाना क्षेत्र में गन्ने के खेत में काम करने गए एक किसान के सिर में गोली मारकर हत्या कर दी गई, घटना के बाद आसपास क्षेत्र में सनसनी फैल गई, वहीं आसपास के खेतों में काम कर रहे किसानों ने इसकी सूचना पुलिस को दी, मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है, वही मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे हैं।
पुलिस के मुताबिक भगवानपुर के बालेकी यूसुफ़पुर गांव निवासी विवेक उम्र 22 वर्ष मंगलवार को गन्ना छीलने के लिए खेत में गया था, उसी दौरान किसी ने विवेक के सिर में गोली मारकर उसकी हत्या कर दी, खेत में खून से लथपथ शव मिलने पर हड़कंप मच गया, वहीं आसपास के खेतों में काम कर रहे किसान घटनास्थल पहुंचे जिसके बाद उन्होंने इसकी जानकारी पुलिस को दी, सूचना पर सीओ मंगलौर पंकज गैरोला, इंस्पेक्टर भगवानपुर राजीव रौथाण मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी जुटाई, बताया गया है कि हत्या के बाद आरोपी खेतों के रास्ते फरार हुए हैं, पुलिस ने ग्रामीणों के साथ मिलकर गन्ने के खेतों की घेराबंदी करते हुए कॉम्बिंग शुरू कर दी है।
एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह का कहना है कि हत्या के कारणों का पता नही लग पाया है मामले में जांच की जारी है।