रुड़की के ढंढेरा निवासी ई-रिक्शा चालक सोनी नामक व्यक्ति पर बीती 20 दिसम्बर को घर से बुलाकर कुछ लोगों ने चाकुओं से हमला किया था, इस हमले में सोनी गंभीर रुप से घायल हो गया था। वहीं घायल ई-रिक्शा चालक ने मंगलवार को उपचार के दौरान दमतोड़ दिया है। देर शाम शव को ऋषिकेश एम्स से रुड़की के ढंडेरा स्थित आवास पर लाया गया। इस बात से आक्रोशित ग्रामीणों ने शव सड़क पर रखकर जाम लगा दिया। ग्रामीण आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। उनका आरोप है कि घटना को एक सप्ताह से ज्यादा समय बीत गया है। लेकिन पुलिस ने अभीतक एक ही आरोपी को पकड़ा है, जबकि अन्य आरोपित खुले घूम रहे हैं। पुलिस ग्रामीणों को समझाने का प्रयास कर रही है।
बता दें कि रूड़की की सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र के मिलाप नगर ढंडेरा निवासी ई-रिक्शा चालक सोनी को 20 दिसम्बर को देर शाम एक फोन आया था। जिसके बाद सोनी ने परिजनों को बताया था कि वह बुचड़ी फाटक के पास जा रहा है। जहां अली से दिलवाए हुए पैसों के संबंध में बातचीत करनी है। जिसके बाद सोनी घर से रेलवे लाइन के पास बुचड़ी फाटक पर गया था। मौके पर मौजूद अली और जग्गा आदि के बीच कहासुनी हो गई थी। अली और उसके साथियों ने पहले तो सोनी को जमकर पीटा फिर उस पर चाकू से गले और शरीर के अन्य हिस्सों में वार किये थे। सोनी को लहूलुहान हालत में उपचार के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती कराया था। जहां से डॉक्टरों ने सोनी की हालत को गम्भीर देखते हुए उसे हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया था। सोनी की पत्नी कुसुम की तहरीर पर अली और जग्गा आदि पर मुकदमा दर्ज किया गया था। तभी से सोनी का ऋषिकेश के एम्स अस्पताल में उपचार चल रहा था। वहीं इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी राशिद उर्फ अली निवासी मिलापनगर को 25 दिसंबर को गिरफ्तार कर लिया गया था। वहीं उपचार के दौरान मंगलवार सुबह ई-रिक्शा चालक की मौत हो गई। देर शाम उसके शव को अस्पताल से रुड़की लाया गया। जिसके बाद ग्रामीणों ने शव को रुड़की-लक्सर मार्ग पर रखकर जाम लगा दिया। ग्रामीण फरार आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग कर अड़े हैं। वहीं पुलिस ग्रामीणों को समझाने का प्रयास कर रही है।
इस मामले में सिविल लाइन कोतवाली प्रभारी देवेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि मुकदमें को हत्या में तरमीम कर लिया गया है। मामले में जो भी आरोपी है उनकी तलाश की जा रही है। जल्द ही उनको गिरफ्तार कर लिया जाएगा।