रुड़की के मंगलौर में बीते दिन मतगणना के दौरान आजाद समाज पार्टी और भीम आर्मी कार्यकर्ताओं ने मतगणना में धांधली का आरोप लगाते हुए हंगामा कर दिया था, जिसके बाद धरने पर बैठ गए थे, इस दौरान कार्यकर्ताओं ने पुलिस बल पर पथराव कर दिया था, जिसमें चौकी इंचार्ज मनोज गैरोला समेत पांच पुलिसकर्मी घायल हो गए थे, वहीं मामले में मंगलौर कोतवाली के वरिष्ठ उप निरीक्षक दीप कुमार व उप निरीक्षक मनोज कठैत के द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग को अवरुद्ध कर सरकारी कार्य में बाधा डालने के मामले में आदित्य राणा और भीम आर्मी के प्रदेश अध्यक्ष महक सिंह समेत करीब 45 नामजद और 250 अन्य लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है, बताते चलें, महक सिंह भीम आर्मी के प्रदेश अध्यक्ष हैं और आदित्य राणा पूर्व राज्य मंत्री और कांग्रेसी नेता हैं।
वहीं मामले में मंगलौर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राजीव रौथाण ने बताया कि पुलिस ने 12 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, उन्होंने बताया कि सभी आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेजने की तैयारी की जा रही है।
गिरफ्तार आरोपियों के नाम….
(1) सुमित पुत्र नेत्रपाल निवासी ग्राम उसका थाना मंगलौर
(2) अश्वनी पुत्र शेरसिंह निवासी ग्राम ठसका थाना मंगलौर
(3) अजय पुत्र पप्पू सिंह निवासी लालचन्दवाला थाना खानपुर हरिद्वार
(4) मेघराज उर्फ गुड्डु पुत्र समय सिह निवासी ग्राम उदलहेडी थाना मंगलौर
(5) सन्नी पुत्र राकेश निवासी ग्राम शेरपुर थाना झबरेडा हरिद्वार
(6) सुशील पुत्र सुरेश पाटिल निवासी भक्तों वाली झबरेड़ा
(7) निकेतन पुत्र ओमी निवासी ग्राम सढौली थाना झबरेडा
(8) रविन्द्र पुत्र जम्मल निवासी ग्राम सढौली थाना झबरेडा
(9) जोनी पुत्र ब्रहमपाल निवासी ग्राम कुरडी थाना मंगलौर
(10) शिवम पुत्र राजवीर निवासी ग्राम कुरडी थाना मंगलौर
(11) सुरेश पुत्र हरपाल निवासी ग्राम उदलहेडी थाना मंगलौर
(12) आदित्य राणा पुत्र यादवेन्द्र सिंह निवासी ग्राम उदलहेडी थाना मंगलौर