रुड़की के झबरेड़ा थाना क्षेत्र से चोरी हुई ट्रैक्टर ट्राली को पुलिस ने बरामद कर लिया है, साथ ही पुलिस ने चोरी के आरोप में पांच आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है, वहीं पुलिस ने सभी आरोपियों को न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया है।
बता दें, झबरेड़ा थाना क्षेत्र के भगतोवाली गांव निवासी किसान रमजानी ने पांच अक्टूबर को थाने पहुंचकर पुलिस को बताया था कि उसकी ट्रैक्टर ट्राली घेर में खड़ी हुई थी, रात को किसी समय चोरों ने उसे चोरी कर लिया, झबरेड़ा थानाध्यक्ष संजीव थपलियाल ने बताया कि तहरीर के आधार पर ट्रैक्टर ट्राली चोरी की रिपोर्ट दर्ज की गई थी, साथ ही चोरों की तलाश शुरू कर दी गई थी, इसके लिए सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए, साथ ही अन्य जानकारी भी जुटाई गई, जिसके बाद पुलिस टीम को चोरी के मामले में कुछ सुराग हाथ लगे जिन पर पड़ताल शुरू की गई, वहीं 11 अक्टूबर की रात को पुलिस टीम ने जावेद निवासी मोहल्ला हलवाईयान, थाना पुरकाजी, उत्तर प्रदेश व भगतोवाली गांव निवासी सलमान, सरफराज, आसिफ और नईम को गिरफ्तार किया है, आरोपियों से जब सख्ती से पूछताछ की गई तो भगतोवाली गांव निवासी चारों आरोपियों ने बताया कि उन्होंने ही पांच अक्टूबर को ट्रैक्टर ट्राली चोरी की थी, जिसे उन्होंने पुरकाजी निवासी जावेद को बेच दिया था, वहीं आरोपी जावेद ने बताया कि नईम से उसकी दोस्ती थी, उसी ने ट्रैक्टर ट्राली बेचे जाने के लिए बात की थी, आरोपी जावेद ने बताया कि उसने यह ट्रैक्टर ट्राली अपने साथी सलमान उर्फ बाबू को बेच दिया था, बाबू ने कबाड़ी का काम करने वाले अपने दो साथी नदीम और खुर्रम को यह ट्रैक्टर ट्राली बेच दी थी, उन्होंने ट्रैक्टर ट्राली के अलग-अलग पुर्जे रामपुर तिराहा मुजफ्फनगर में नवभारत ट्रैडर्स को बेच दिया था।
मामले में झबरेड़ा थानाध्यक्ष संजीव थपलियाल ने बताया कि ट्रैक्टर ट्राली को अलग-अलग पुर्जो में नवभारत ट्रैडर्स से बरामद कर लिया गया है, साथ ही गिरफ्तार किए गए पांचों आरोपियों को न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया गया है, उन्होंने बताया कि सीओ मंगलौर पंकज गैरोला के दिशानिर्देश में पूरी कार्रवाई हुई है, झबरेड़ा थाना पुलिस के साथ-साथ सीआइयू की टीम भी इसमें शामिल रही।