हरिद्वार। आज सोमवती अमावस्या पर हरिद्वार में आस्था का सैलाब उमड़ा हुआ है। इस दौरान सुरक्षा के मद्देनजर प्रशासनिक अमला पूरी तरह अलर्ट नजर आया। इस दौरान जीआरपी और आरपीएफ की टीमों ने डॉग स्क्वायड व बम निरोधक दस्ते के साथ रेलवे स्टेशन पर व्यापक स्तर पर चेकिंग अभियान चलाया। यही नहीं इस दौरान स्टेशन पर यात्रियों के बैग की तलाशी ली गयी और संदिग्धों से पूछताछ भी की गयी।
इस दौरान यात्रियों में हड़कंप मचा रहा। गौरतलब है कि अभी कुछ दिन पहले हरिद्वार समेत कई रेलवे स्टेशनों को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी, जिसके बाद जीआरपी व आरपीएफ पूरी तरह अलर्ट है। उधर सोमवती अमावस्या स्नान को लेकर जिला प्रशासन ने मेला क्षेत्र को सुरक्षा और व्यवस्था की दृष्टि से पांच सुपर, 16 जोन और 39 सेक्टरों में बांटा गया है। स्नान पर्व की ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों को सतर्कता से ड्यूटी करने के निर्देश दिए। यातायात प्लान को प्रभावी ढंग से लागू करने के निर्देश दिए। उधर जिलाधिकारी ने कहा कि पूर्व में आतंकी धमकी को देखते हुए विशेष सतर्कता बरती जाएगी। एसएसपी ने कहा कि मेले में बाहरी संदिग्ध व्यक्तियों के सत्यापन के लिए अभियान भी चलाया जाएगा। सभी वाहनों की चेकिंग सुनिश्चित की जाए और कोई संदिग्ध वस्तु मिलने पर उसकी जांच की जाए।
Israr Ahmad
संपादक