हरिद्वार TODAY
रुड़की की भगवानपुर थाना पुलिस और एसटीएफ की टीम ने स्मैक के साथ एक तस्कर को पकड़ने में सफलता हासिल की है, वहीं पकड़े गए आरोपी के कब्जे से 198 ग्राम स्मैक और ढाई हजार रुपये की नकदी बरामद हुई है, वहीं पुलिस पकड़े गए आरोपी से पूछताछ कर रही है।
बता दें कि देहरादून की एसटीएफ को शनिवार की रात सूचना मिली थी कि रविवार की सुबह भगवानपुर के इमलीखेड़ा मार्ग पर स्थित मिलावती ढाबे के पास स्मैक की खरीद फरोख्त होने वाली है, इस सूचना के मिलते ही एसटीएफ की टीम आज सुबह भगवानपुर थाना पहुंची, एसटीएफ ने स्थानीय थाना पुलिस की मदद से इमलीखेड़ा मार्ग पर मिलावती ढाबे के पास घेराबंदी कर दी, पुलिस की भनक लगते ही एक युवक वहां से भागने लगा, शक होने पर पुलिस ने पीछा कर उसे दबोच लिया, पुलिस ने उसके कब्जे से 198 ग्राम स्मैक और ढाई हजार की रकम बरामद की है, पुलिस ने पूछताछ की तो आरोपी ने अपना नाम मोहतसिम निवासी ग्राम बालेकी यूसुफपुर थाना भगवानपुर बताया, आरोपी ने बताया कि वह किसी को वह स्मैक की खेप बेचने आया था, लेकिन उससे पहले ही उसे पकड़ लिया गया।
भगवानपुर थाना प्रभारी राजीव रौथान ने बताया कि पुलिस आरोपी से पूछताछ कर यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि वह कहां से खेप लेकर आया था और किसे यह खेप बेची जानी थी।