हरिद्वार TODAY
रुड़की में सेवानिवृत सैन्यकर्मी पर एक एक दुकानदार ने हमला कर दिया, वहीं हमले में घायल हुए सैन्यकर्मी को रूड़की सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है, आरोप है कि दुकानदार ने 15 हजार रुपये और मोबाइल भी छीन लिया, हालांकि इस मामले में अभी तक पुलिस को तहरीर नहीं दी गई है।
बता दें कि गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के कृष्णानगर निवासी धनपाल सिंह सेवानिवृत सैन्यकर्मी है, वह रविवार को गणेशपुर पुल के पास स्थित एक चाय के खोखे के पास खड़े थे, इसी दौरान दुकानदार के साथ उनका किसी बात को लेकर विवाद हो गया, दुकान पर खड़े अन्य व्यक्तियों ने दुकानदार के साथ मिलकर उनके साथ गाली गलौज कर दी, जब उन्होंने इसका विरोध किया तो इन सभी ने मिलकर सेवानिवृत सैन्यकर्मी पर हमला कर दिया, जिसमें धनपाल सिंह बुरी तरह से घायल हो गये, आरोप है कि इसी दौरान दुकानदार और अन्य व्यक्तियों ने उनके पास मौजूद 15 हजार रुपये की नकदी और उनका मोबाइल भी छीन लिया, शोर मचाने पर आसपास के अन्य लोग मौके पर पहुंचे, उन्होंने किसी तरह से मामला शांत कराया, इसके बाद घायल के परिजनों को किसी ने इसकी सूचना दी, परिजनों ने घायल को उपचार के लिए रुड़की के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया है, वहीं इस मामले में अभी तक पुलिस को तहरीर नहीं दी गई है, गंगनहर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक एश्वर्य पाल ने बताया कि तहरीर मिलनने पर इस मामले में कार्रवाई की जाएगी।