हरिद्वार। यहां पथरी क्षेत्र के गाडोवाली गांव में पुलिस की छापेमारी के दौरान बड़ा खुलासा हुआ। यहां पुलिस ने अवैध पटाखा फैक्ट्री का भांडाफोड़ करते हुए तीन लोगों को हिरासत में लिया है। मौके से पुलिस को लाखों रुपए का बारूद पाउडर, फुलझड़ियां, आतिशबाजी का सामान व अन्य उपकरण मिले हैं। फिलहाल पुलिस पकड़े गए लोगों से पूछताछ कर रही है, वहीं इस खुलासे को पुलिस के लिए बड़ी कामयाबी बताया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली थी कि ग्राम गाडोवाली में एक फैक्ट्री में अवैध काम चल रहा है। इसपर पुलिस ने गांव में दबिश दी। इस दौरान पुलिस ने जाकिर निवासी मोहल्ला कोटरवान ज्वालापुर हरिद्वार, अलीशेर निवासी जमालपुर कला कनखल व हारुन निवासी ग्राम सटला थाना मवाना मेरठ उत्तर प्रदेश को अवैध पटाखा फैक्ट्री चलाते हुए पकड़ लिया गया। बिना लाइसेंस चलाई जा रही अवैध फैक्ट्री में पटाखे और फुलझड़ी बनाने का काम चल रहा था। मौके से बारूद पाउडर से भरा एक ड्रम, फुलझड़ी बनाने का बुरादा और काफी मात्रा में तैयार फुलझड़ी व आतिशबाजी का सामान बरामद हुआ है। एसओ रविंद्र कुमार ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर आरोपितों को कोर्ट में पेश किया जा रहा है।
Israr Ahmad
संपादक