हरिद्वार TODAY
रुड़की में शनिवार की देर रात युवतियों के दो गुटों में जमकर मारपीट हुई थी, वहीं इस मारपीट के दौरान युवतियों में जमकर डंडे भी चले थे, जिसके बाद बामुश्किल लोगों ने युवतियों का बीच बचाव कराया था, मारपीट का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल भी हुआ था, पुलिस ने वीडियो के आधार पर तीन युवतियों को चिह्नित कर उन्हें हिरासत में ले लिया है, बताया गया है कि सोशल मीडिया पर पिछले कई दिनों से युवतियों के दो गुटों के बीच हुई नोकझोंक के बाद यह मारपीट हुई है।
बता दें कि रूड़की सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र में शनिवार की रात को तीन युवतियां एक सूट्टा बार में आई थी, उसी दौरान दो-तीन युवतियां वहां आ गई, इस दौरान उनके बीच मामूली नोकझोंक हो गई, जिसके बाद यह सारी युवतियां रेस्टोरेंट से बाहर आ गई, जहां इनके बीच मारपीट शुरू हो गई, यहां पर एक पक्ष की युवतियों ने डंडे से दूसरे पक्ष की एक युवती को जमकर पिटाई की, युवतियों की यह मारपीट करीब पांच मिनट तक चलती रही, बाद में कुछ लोगों ने युवतियों को छुड़वाया, किसी ने युवतियों के बीच सड़क हो रही इस मारपीट का वीडियो बना लिया, इसके बाद यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, पुलिस ने वीडियो का संज्ञान लेते हुए वीडियो में नजर आ रही युवतियों को चिह्नित किया है।
कोतवाली रुड़की के वरिष्ठ उप निरीक्षक प्रदीप तोमर ने बताया कि वीडियो में जो युवती डंडे से पीटती नजर आ रही है उसके सहित तीन युवतियों को हिरासत में लिया गया है, यह युवतियां पठानपुरा मोहल्ला की रहने वाली है, जो ईदगाह के समीप स्थित एक नर्सिंगहोम पर काम करती हैं, इस मामले में अन्य युवतियों की भी तलाश की जा रही है, वहीं हिरासत में ली गई युवतियों के मुताबिक दूसरी युवतियों ने दो दिन पहले उनसे रामपुर चुंगी के समीप मारपीट की थी, युवतियों के दोनों गुटों के बीच सोशल मीडिया पर पिछले कई दिनों से छींटाकसी चल रही थी, इसी के चलते इनके बीच मारपीट हुई है, मामले में अभी मुकदमा दर्ज नहीं हुआ है।