हरिद्वार TODAY
रुड़की की गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के गणेशपुर में कोचिंग से लौट रही छात्रा के साथ छेड़छाड़ करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, घटना के दौरान आरोपी छात्रा के परिचितों से हाथापाई करके फरार हो गया था, मामला दो समुदाय से जुड़ा होने के चलते पुलिस आरोपी की सरगर्मी से तलाश कर रही थी।
बता दें कि उप्र के शामली निवासी एक छात्रा ने कुछ समय पहले रुड़की से पॉलिटेक्निक की परीक्षा पास की थी, इस समय वह रुड़की के गणेशपुर में रहकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रही है, छात्रा शुक्रवार की देर शाम को कोचिंग से लौट रही थी, इसी दौरान रास्ते में एक युवक ने उसके साथ छेड़छाड़ कर दी थी, छात्र के विरोध करने पर आरोपी युवक एक शराब की दुकान में छिप गया था, इसी बीच छात्रा के परिजन भी वहां पर पहुंच गए, उन्होंने आरोपी को दुकान से बाहर निकाला तो इनके साथ हाथापाई करते हुए वहां से फरार हो गया था, घटना को लेकर मौके पर हंगामा भी हुआ था, इस मामले में छात्रा ने छेड़छाड़ करने वाले आरोपी से जाहिद निवासी तेलीवाला कोतवाली गंगनहर पर मुकदमा दर्ज कराया था, मामला दो समुदाय से जुड़ा होने के चलते पुलिस आरोपी की तलाश कर रही थी।
वहीं सोमवार को गंगनहर कोतवाली पुलिस को सूचना मिली कि छात्रा से छेड़छाड़ करने वाला आरोपी पनियाला रोड स्थित एक मुर्गा फार्म के समीप छुपा हुआ है, सूचना के मिलने पर गंगनहर कोतवाली पुलिस ने मौके से जाहिद निवासी तेलीवाला गंगनहर कोतवाली को गिरफ्तार कर लिया, गंगनहर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक ऐश्वर्य पाल ने बताया कि पुलिस पकड़े गए आरोपी से पूछताछ कर रही है।
——————————-
छेड़छाड़ और एससी एसटी का आरोपी गिरफ्तार….
उधर दूसरी और गंगनहर पुलिस ने छेड़छाड़ और एससी एसटी के फरार आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया है, गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के कृष्णानगर निवासी एक युवती ने पुलिस को तहरीर दी थी जिसमें बताया गया था कि कृष्णा नगर निवासी सूरज शुक्रवार की रात उनके घर में घुस गया और उसके व उसकी बहनों के साथ छेड़छाड़ कर दी, विरोध करने पर आरोपी ने जातिसूचक शब्द भी कहे थे, इस मामले में पुलिस ने सूरज निवासी कृष्णा नगर पर मुकदमा दर्ज किया था, प्रभारी निरीक्षक ऐश्वर्य पाल ने बताया कि सूरज को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया है।