हरिद्वार TODAY
रुड़की के मलकपुर चुंगी के पास स्थित परशुराम भवन के विवाद का मामला तूल पकड़ता जा रहा है, दरअसल इस मामले में शनिवार को सतीश शर्मा पक्ष के लोग सिविल लाइन कोतवाली पहुंचे और पुलिस से मुकदमा दर्ज करने की मांग की।
इस दौरान सतीश शर्मा ने कहा कि परशुराम भवन पर कब्जा करने के लिए दूसरे पक्ष ने सभी प्रयास किए हैं, उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस ने दबाव के चलते दूसरे पक्ष की तरफ से मुकदमा दर्ज किया गया है लेकिन उनकी तरफ से मुकदमा दर्ज नहीं किया जा रहा है, उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस की तरफ से 145 की कार्रवाई होने के बावजूद भी परशुराम भवन में निर्माण कार्य चल रहा है यह सब पुलिस की मिलीभगत से हो रहा है, उन्होंने कहा कि यदि पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई नहीं की तो सोमवार को कोतवाली का घेराव कर धरने पर बैठा जाएगा।