हरिद्वार में दो युवकों को बोलेरो ने टक्कर मार दी थी इनमें से एक युवक की मौत हो गई है सोमवार देर रात डॉक्टर को दिखा कर घर लौट रहे जीजा साले को सड़क किनारे एक वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी थी दोनों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया था उपचार के दौरान जीजा की मौत हो गई है कोतवाली हरिद्वार पुलिस ने इस मामले में आरोपी वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
पुलिस के मुताबिक अरविंद निवासी कुंज गली खड़खड़ी ने शिकायत देकर बताया कि उसका छोटा भाई सन्नी अपने साले रोहित निवासी पटेलनगर देहरादून के साथ पांच सितंबर की रात रुड़की से पैर का उपचार कराकर लौट रहा था हाइवे से ज्वालापुर गंगनहर की पटरी पर वह नेचर कॉल के लिए रुका इस दौरान दोनों ने स्कूटी को साइड में लगाया था तभी जटवाड़ा पुल की तरफ से आ रही तेज रफ्तार बोलेरो कार ने उन्हें टक्कर मार दी.बोलेरो की टक्कर से दोनों सड़क पर गिर गए घायल रोहित ने पिकेट पर तैनात पुलिसकर्मियों को घटना कीजानकारी दी तब 108 एंबुलेंस के माध्यम से दोनों को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय लाया गया उपचार के दौरान चिकित्सकों ने सन्नी को मृत घोषित कर दिया ज्वालापुर कोतवाल आरके सकलानी ने बताया कि अरविंद की शिकायत पर बोलेरो चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।