हरिद्वार TODAY
रुड़की में एक शख्स से करीब एक लाख रुपये की ठगी करने का मामला सामने आया है, वहीं पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर मामले की शिकायत की है, पुलिस अब मामले की छानबीन में जुट गई है, दरअसल ईंट खरीदने के नाम पर एक ठग ने ऑनलाइन एडवांस भुगतान का झांसा देकर एक शख्स के खाते को खाली कर दिया, साइबर ठग ने खाते से 99 हजार 500 रुपये निकाल लिये, पीड़ित ने मामले की शिकायत रूड़की की सिविल लाइन कोतवाली व साइबर सेल से की है, पुलिस ने अब मामले की छानबीन शुरू कर दी है।
बता दें कि रूड़की सिविल लाइन कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर सुहैल निवासी ढंडेरा ने बताया कि उसके भाई आजाद की ट्रैक्टर ट्राली डमरू ईंट भट्टे पर लगी हुई है, ईंट भट्टे पर तैनात मुंशी विनोद कुमार के पास किसी व्यक्ति ने फोन किया, फोन करने वाले व्यक्ति ने मुंशी को बताया कि उसे 40 हजार ईंटें चाहिए, ईंट का वह एडवांस भुगतान कर रहा है, ईंटों को बताए गए स्थान पर पहुंचा दें, उक्त व्यक्ति ने बताया कि वह गूगल पेमेंट से ही भुगतान करेगा, मुंशी के पास गू्गल पे नहीं था, इस पर मुंशी ने ईंट भट्टे पर ट्रैक्टर ट्राली से ईंटें ढुलाई करने वाले पीड़ित के भाई से गूगल पे के बारे में पूछा, लेकिन उसके पास भी गूगल पे नहीं था, सुहैल ने बताया कि उसके भाई आजाद ने कहा कि 2.40 लाख रुपये की पेमेंट आनी है, वह अपने खाते में डलवा ले, मुंशी ने सुहैल का नंबर ईंट खरीदने की बात कह रहे व्यक्ति को दे दिया, सुहैल ने बताया कि उसके मोबाइल पर एक व्यक्ति ने फोन किया, उसने कहा कि वह पहले 20 रुपये डाल रहा है, इसके बाद और पैसे भेजेगा, उसके खाते में 20 रुपये आ गए, फिर 25 हजार रुपये आए, लेकिन इसके बाद एकाएक खाते से रुपये गायब होने लगे, यह देख वह समझ गया कि वह साइबर ठग के झांसे में आ गया है, इसके बाद वह तुरंत ही भागकर बैंक पहुंचा, लेकिन तब तक उसका खाता खाली हो चुका था, खाते से 99 हजार 500 रुपये निकल चुके थे।
सिविल लाइन कोतवाली प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि तहरीर के आधार पर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है, साइबर सेल को भी शिकायत भेज दी गई है।