हरिद्वार TODAY
रुड़की की मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई, सूचना मिलते ही तुरंत मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर रुड़की के सिविल अस्पताल की मोर्चरी में भिजवा दिया है, साथ ही पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है, वहीं परिजनों ने ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप लगाया है।
जानकारी के मुताबिक मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के लंढोरा गांव निवासी रंजीत की बेटी रितु (26 वर्ष) की शादी 3 साल पहले कोतवाली मंगलौर के ही गदर जुड़डा गांव निवासी प्रभास पुत्र तेलु के साथ हुई थी, शादी के बाद से उनके एक साल का बेटा भी है, रीतू के भाई ने बताया कि रितु और प्रभास एक दूसरे को पसंद करते थे, जिसके चलते कोरोना काल में दोनों की शादी की गई थी, कुछ दिन तक तो सबकुछ ठीक चलता रहा, लेकिन उसके बाद से ही ससुराल वाले उसको परेशान करने लगे थे, मृतका के भाई का आरोप है कि उसने आत्महत्या नहीं की है उसकी हत्या की गई है, वहीं पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है।
मंगलौर कोतवाली प्रभारी मनोज मेनवाल ने बताया कि सभी पहलुओं से जांच की जा रही है, अभी तहरीर प्राप्त नहीं हुई है, तहरीर मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।