हरिद्वार TODAY
रुड़की में मेन बाजार स्थित एक दुकान पर काम करने वाले एक युवक को झांसा देकर महात्मा वेशधारी ठगों ने मोबाइल और पर्स साफ कर दिया, पर्स में हजारों रुपये की नकदी थी, वहीं पीड़ित द्वारा पुलिस को मामले की तहरीर दी गई है, पुलिस अब घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है।
बता दें कि रुड़की की सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र के दुर्गा कॉलोनी निवासी शुभम रुड़की के मेनबाजार स्थित एक दुकान पर काम करता है, मंगलवार की रात दुकान बंद होने पर वह पैदल ही अपने घर जा रहा था, जैसे ही वह नगर निगम पुल के पास पहुंचा तो उसे महात्मा वेशधारी दो व्यक्ति मिले और उन्होंने शुभम को रोक लिया, उन्होंने शुभम को बताया कि वह दिल का बहुत अच्छा है, वह सबके लिए अच्छा है, लेकिन लोग हमेशा उसका बुरा करते है, यह बात सुनकर शुभम उनके झांसे में आ गया, वहीं महात्मा बने ठग ने उसे बताया कि उसका भाग्य उदय होने वाला है वह शीघ्र ही उसे मालामाल कर देंगे, ठग ने शुभम से मोबाइल और पर्स देने के लिए कहा, ठग ने उसे कहा कि वह अब आंख बंद करके पांच कदम चले, लेकिन इस दौरान उसे पीछे नहीं देखना है, अगर उसने पीछे देखा तो उसका बहुत बड़ा नुकसान हो जायेगा, उनकी बातों में आकर शुभम आंख बंद करके पांच कदम चला, जैसे ही उसने अपनी आंखे खोली तो दोनों ठग वहां से गायब हो चुके थे, शुभम ने उनकी काफी तलाश की लेकिन कोई पता नहीं चल पाया, पर्स में करीब डेढ़ हजार रुपये की नकदी थी, पीड़ित ने इस बावत पुलिस से शिकायत की है, पुलिस मामले की जांच कर रही है, वहीं पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है।