हरिद्वार TODATY
रुड़की: 10 हजार के इनामी को एसटीएफ और कोतवाली पुलिस ने हरियाणा से गिरफ्तार किया है, पकड़े गए आरोपी पर कावड़ यात्रा के दौरान एक सैन्यकर्मी कावड़ यात्री की गैर इरादतन हत्या और बलवे का भी आरोप है, वहीं पकड़े गए आरोपी से पुलिस पूछताछ कर रही है।
बता दें कि कांवड़ यात्रा के दौरान 25 जुलाई 2022 को सैन्यकर्मी कार्तिक निवासी सिसौली जनपद मुजफ्फरनगर अपने साथियों के साथ जल लेकर जा रहे थे, इसी दौरान किसी बात को लेकर इनकी हरियाणा के कुछ कांवड़ यात्रियों के गुट से विवाद हो गया था, इन्होंने कार्तिक की पिटाई कर दी थी, जिसमें वह गंभीर रुप से घायल हो गया था, वहीं सिविल अस्पताल में सैन्यकर्मी की मौत हो गई थी, जिसके बाद पुलिस ने शव कब्जे में लिया था, इस मामले में राजेंद्र निवासी सिसौली थाना भौरीकलां ने पुलिस को तहरीर दी थी, पुलिस ने इस मामले में 12 आरोयों पर गैर इरादतन हत्या और बलवे समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था, वहीं इस मामले में सुमित उर्फ भसलक निवासी चुलकाना हरियाणा फरार चल रहा था, आरोपी पर शिकंजा कसने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने 10 हजार का इनाम घोषित किया था, इसके बाद भी आरोपी हाथ नही आ रहा था।
वहीं सोमवार को एसटीएफ को इनामी आरोपी सुमित की लोकेशन उसके घर के पास होने की मिली थी, जिस पर एसटीएफ और कोतवाली पुलिस की टीम ने इनामी सुमित को उसके गांव के पास से गिरफ्तार कर लिया, पुलिस पकड़े गए आरोपी से पूछताछ कर रही।