हरिद्वार जिले के लक्सर में दहेज के लिए तलाक नहीं देने पर विद्युत विभाग के अवर अभियंता ने पत्नी पर तेजाब डालने की धमकी दी पीड़िता ने इस मामले में लक्सर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने पीड़िता की तहरीर के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है।
रुड़की निवासी सुरैया ने लक्सर कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसका पति अमजद अली लक्सर के विद्युत वितरण खंड रायसी में अवर अभियंता के पद पर तैनात है विवाहिता ने तहरीर मे कहा है कि वह अमजद अली निवासी रहीमपुर कोतवाली रुड़की के साथ रुड़की में एक कोचिंग सेंटर में पढ़ाई करती थी। इस दौरान अमजद ने उसे अपने प्रेम जाल में फंसा लिया और वह लंबे समय तक उसका शारीरिक शोषण करता रहा। इसी दौरान उसकी विद्युत वितरण खंड में जेई के पद पर नौकरी लग गई उसके द्वारा अमजद से शादी करने को कहा गया तो वह पहले तो बहानेबाजी करता रहा और बाद में दहेज के नाम पर 25 लाख की नकदी एवं बड़ी कार की मांग की गई मांग पूरी करने में असमर्थता जताए जाने पर उसने शादी से इनकार कर दिया जिस पर उसके द्वारा 16 नवंबर 2020 को रुड़की कोतवाली में उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया जिस पर अमजद एवं उसके परिजनों ने समझौता कर उससे शादी कर ली.उनके द्वारा कहा गया कि शादी हो गयी है और विदाई कुछ समय बाद कर लें जायेंगे समझौते के बाद मुकदमा खत्म हो गया जिस पर उक्त लोगों का व्यवहार पूर्व की भांति हो गया और उनके द्वारा दहेज की मांग पूरी होने पर उसकी विदा कर ले जाने से इंकार कर दिया। आरोप है कि 13 सितंबर को वह रायसी क्षेत्र में अपनी सहेली के घर जा रही थी कि रास्ते में उसका पति उसे मिला जिसने उसे धमकी कि तलाक लेकर वह उससे संबंध खत्म कर ले अन्यथा वह उसे जान से मरवा देगा और उस पर तेजाब डलवाकर उसका चेहरा बिगाड़ देगा। इसके बाद जब वह अपनी सहेली के घर गई तो वहां घर में घुसकर उसके पति द्वारा उसके साथ मारपीट की गई पुलिस ने विवाहिता की तहरीर पर उसके पति अमजद अली, ससुर असलम अली सास आमना के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है कोतवाल यशपाल सिंह बिष्ट ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।