हरिद्वार TODAY
रुड़की के पिरान कलियर में देर बीती देर रात को एसटीएफ टीम ने कलियर पुलिस के साथ कलियर की किलकिली साहब बस्ती में एक मकान में छापा मारकर एक दम्पति को पकड़ा है, टीम ने इनके पास से 782 ग्राम चरस व 44 हजार पांच सौ रूपये की नगदी भी बरामद की है, वही टीम ने दम्पत्ति पर एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया है, पकड़े गए आरोपियों ने टीम को और लोगो के नाम भी बताए है, जिनकी तलाश में टीम जुट गई है।
टीम के प्रभारी शरद चंद्र गुसाई ने बताया की पकड़े गए दम्पति इंतजार व इसकी पत्नी मेहरुनिशा दोनों कलियर क्षेत्र में चरस की सप्लाई कर रहे थे, सुचना पर कलियर पुलिस को साथ लेकर इंतजार के मकान पर छापा मारकर इंतजार व इसकी पत्नी मेहरुनिसा को पकड़ा है, इनके पास से चरस व नगदी बरामद हुई है, दोनों पर मुकदमा दर्ज कर कर लिया है।