हरिद्वार। यहां सिडकुल थाना क्षेत्र के रावली महदूर में सड़क पर मांस फेंकने को लेकर दो पक्ष आमने-सामने आ गए। मामले की सूचना पर आनन-फानन में पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंच गया। हांलाकि बताया जा रहा है कि पुलिस के पहुंचने से पहले ही दोनों पक्षों के सभ्रांत लोगों ने मामला शांत करा दिया था और पुलिस के मौके पर पहुंचने से पहले ही सड़क पर पड़ा मांस किसी ने हटा दिया गया। बता दें कि बकरी ईद होने के कारण समुदाय विशेष ने अपने त्यौहार को मनाया था। इस बीच किसी ने एक प्लास्टिक के कट्टे में मांस भरकर ऐसी जगह फेंक दिया गया जो आमजन के आने-जाने का रास्ता है। उधर पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि दोनों पक्षों की ओर से कोई मनमुटाव नहीं है और माहौल पूरी तरह शांत है। उन्होंने कहा कि माहौल बिगाड़ने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
Israr Ahmad
संपादक