रुड़की। यहां सिविल लाइन कोतवाली में आज उस समय दहशत फैल गई जब एक हिस्ट्रीशीटर ने दिनदहाड़े गोलियां तड़तड़ानी शुरू कर दीं। फायरिंग की सूचना पर पुलिस प्रशासन में भी हड़कंप मच गया। आनन-फानन में पुलिस के आलाधिकारी दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और जांच-पड़ताल की।
जानकारी के अनुसार सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र के इस्लामनगर मोहल्ले में इस्लाम का मकान है। इस मकान में एक हिस्ट्रीशीटर खुशनुद त्यागी निवासी ढंडेरा किराए पर रहता है। यहां पर उसकी दूसरी पत्नी और एक बच्चा भी रहता है। शनिवार को दोपहर एक युवक जाहिद बिजली का तार जोड़ने के लिए खुशनुद त्यागी के मकान के छज्जे पर चढ़ गया। इस बात से नाराज होकर खुशनुद त्यागी ने उसके हाथ से प्लास छीन लिया और उसके मुंह पर हमला कर दिया। जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे बचाने आए एक मेडिकल स्टोर संचालक को भी हिस्ट्रीशीटर ने जमकर पीटा। इसके बाद युवक वहां से जान बचाकर भागा। घटना के बाद जाहिद के स्वजन वहां पर पहुंचे और घटना का विरोध किया। इस बात को लेकर हिस्ट्रीशीटर ने तमंचे से दो राउंड फायरिंग कर दी। फायरिंग के बाद एक गोली मकान के छज्जे पर लगी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक आरोपी फरार हो चुका था। पुलिस को मौके से तमंचे से चली गोली के दो खोके भी बरामद हुए हैं। घायल जाहिद और मेडिकल स्टोर संचालक को उपचार दिलाया गया है।
Israr Ahmad
संपादक