हरिद्वार। कनखल क्षेत्र से लापता हुए ई-रिक्शा चालक की गंगा में डुबोकर हत्या कर दी गई। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपित उसका मोबाइल और ई-रिक्शा लूटकर फरार हो गए। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं ई-रिक्शा चालक के साथ लापता किशोर की भी तलाश की जा रही है।
आज इस मामला का खुलासा करते हुए पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि जगजीतपुर निवासी ई रिक्शा चालक रोहित संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया था। उसके साथ और उसका एक किशोर अंकुश भी गायब था। दोनों की अलग-अलग गुमशुदगी दर्ज होने के बाद इंस्पेक्टर कनखल मुकेश चौहान के नेतृत्व एक टीम ने सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। कैमरे में दो युवक रोहित को जगजीतपुर मातृ सदन की तरफ गंगा की ओर ले जाते दिखे।
पुलिस ने पहचान करने के बाद आकाश निवासी जियापोता कनखल को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो हत्या और लूट का सनसनीखेज सच सामने आया। आरोपित ने बताया कि उसने और लक्सर के केहड़ा गांव निवासी सागर ने मिलकर घटना को अंजाम दिया है। उन्होंने अंकुश को रास्ते में ई रिक्शा से उतार दिया था और रोहित को ई रिक्शा में गंगा में बहकर आने वाली लकड़ी लाने के बहाने अपने साथ ले गए थे। बताया कि उन्होंने रोहित को गंगा के बीच ले जाने के बाद डुबोकर मार डाला और उसकी ई रिक्शा व मोबाइल लूट लिया। इसके बाद ई.रिक्शा को लक्सर ले जाकर उसको बैटरी निकाल कर बेच डाली। वहीं पुलिस इस मामले में दूसरे आरोपी सागर की तलाश में अलग-अलग जगहों पर दबिशें दे रही हैं।
Israr Ahmad
संपादक