हरिद्वार। आज यहां पथरी थाना क्षेत्र के गांव डांडी स्थित पथरी बहादराबाद रोड पर आम के बागीचे में शव मिलने से सनसनी फैल गयी। बाग में शव मिलने की सूचना से पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त कराई जिसकी शिनाख्त नवाब अली पुत्र अल्लाह बंदा निवासी मोहल्ला पांवधोई के रूप में हुई है। बताया जाता है कि ठेकेदार एक सप्ताह से लापता था और उसके बेटे नइम ने उनकी 28 जून को ज्वालापुर कोतवाली और 29 जून को रुड़की कोतवाली में गुमशुदगी दर्ज कराई थी। नइम ने बताया कि बीते रविवार को वे रुड़की में आढ़ती के यहां पर आम बेचने गए थे। आम बेचने के बाद वे घर नहीं पहुंचे। परिजनों ने उनकी इधर-उधर तलाश की लेकिन कहीं पता नहीं चला। आज सुबह अलीपुर निवासी बाग स्वामी अपने बाग में पहुंचा तो वहां पर उनका शव पड़ा नजर आया। सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंच गई। मृतक ठेकेदार की जेब से 15 हजार रुपये बरामद किए गए हैं। मृतक के बेटे ने हत्या की आशंका जताई है।
Israr Ahmad
संपादक