हरिद्वार। काम करके घर लौट रहे युवक पर हमला करने के मामले में रानीपुर कोतवाली पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोप है कि युवक पर मौहल्ले के ही दो युवकों ने लोहे की रॉड और पत्थरों से हमला किया।
पुलिस के अनुसार घटना पांच जुलाई की है जब अफसर उर्फ गोल्डी निवासी विष्णुलोक कालोनी दोपहर में अपने काम से घर पर खाना खाने के लिए आ रहा था। आरोप है कि मोहल्ले में रहने वाले दो युवकों ने उसे रास्ते में रोक लिया। लोहे की रॉड और पत्थरों से हमला कर उसे घायल कर दिया। आरोपियों ने गोल्डी को जान से मारने की धमकी भी दी। पुलिस ने इस मामले में आरोपित दो युवकों के खिलाफ मामल दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Israr Ahmad
संपादक