हरिद्वार TODAY
रुड़की की गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के रामनगर में एक युवक ग्राहक बनकर आया और घरेलू गैस सिलेंडर सप्लाई करने वाले डीलवरी बॉय को ठगी का शिकार बनाकर रफूचक्कर हो गया, जिसके बाद पीड़ित ने घटना की जानकारी पुलिस को दी, सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले हैं।
जानकारी के मुताबिक रुड़की की गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के सलेमपुर स्थित एकता गैस एजेंसी का डीलवरी बॉय मोहन रामनगर में गैस सिलेंडर की सप्लाई कर रहा था, मंगलवार की दोपहर को जब वह शिव चौक के पास पहुंचा तो एक युवक उसके पास आया और दो हजार रुपए खुले मांगे, जिसपर मोहन खुले पैसे देने लगा, इतने में उक्त विकेट ने झांसे में लेते हुए मोहन से सारे पैसे गिनने के लिए ले लिए, मोहन को बातों में फंसाते हुए उक्त व्यक्ति उसके पास से 8 हजार रुपए ले गया, मोहन ने उसे ढूंढने का काफी प्रयास किया लेकिन काफी तलाश के बाद वह नही मिला, मामले की सूचना पुलिस को दी गई, मौके पर पहुंची पुलिस ने भी आरोपी को तलाश करने का प्रयास किया और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे भी चेक किए।
गंगनहर कोतवाली के एसएसआई धर्मेंद्र राठी का कहना है कि मामला उनके संज्ञान में आया है, हालांकि अभी पीड़ित की तरफ से तहरीर नहीं मिली है, तहरीर आने पर अग्रिम कार्यवाई की जाएगी।