हरिद्वार। हरिद्वार में दबंगई का एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, हैरानी की बात यह है कि कुछ लोगों ने महज चार रुपए के लिए दिल्ली से आए पर्यटकों के साथ मारपीट कर दी। दंबगई दिखाने वालों में एक युवक भाजपा नेता बताया जा रहा है। फिलहाल पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार नई दिल्ली से एक श्रद्धालु परिवार गंगा स्नान के लिए हरिद्वार आया था। हरकी पैड़ी पर गंगा स्नान के बाद परिवार खरीदारी के लिए अपर रोड पहुंचा। यहां सचिन चप्पल स्टोर से परिवार चप्पल खरीदने लगा। बताया गया कि परिवार के पास चार रुपये कम पड़ गए। इसी बात को लेकर परिवार और दुकानदार के बीच कहासुनी होने लगी। आरोप है कि तभी दुकानदार व उसके साथियों ने मिलकर परिवार के साथ मारपीट कर दी।
पीड़ित पक्ष का आरोप है कि डंडा मारकर 15 साल के लड़के का सिर फोड़ दिया और महिलाओं से भी अभद्रता की गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और हंगामा शांत कराया। पुलिस ने भाजपा नेता संजय त्रिवाल सहित छह आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
Israr Ahmad
संपादक