देहरादून। प्रदेश में साइबर ठगी के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। साइबर ठगों के चक्कर में आकर आए दिन लोग कंगाल हो रहे हैं। पुलिस द्वारा जागरूक किए जाने के बावजूद लोग साइबर ठगी का शिकार हो रहे हैं। राजधानी दून में एक बार फिर साइबर ठगों ने तीन लोगों के खातों पर हाथ साफ कर लिया। इस दौरान ठगों ने तीन व्यक्तियों से दो लाख 45 हजार रुपये की ठगी कर दी। पुलिस ने तीनों मामलों में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पहले मामले में एमीनेंट हाइट्स बलबीर रोड निवासी अंकिता साइबर ठगी का शिकार हो गई और उनके खाते से एक लाख 15 हजार रुपये की निकासी हो गई। वहीं दूसरे मामले में शिमला बाइपास निवासी महावीर सिंह भी साइबर ठगों के चक्कर में आकर अपने बैंक खाते से 70 हजार रुपये की रकम गंवा बैठा। इधर तीसरे मामले में तपोवन रायपुर निवासी शिखा डोबाल ने साइबर ठग की बातों में आकर अपने बैंक खाते की गोपनीय जानकारी उसके साथ साझा कर दी, जिसके बाद से उनके बैंक खाते से 60 हजार रुपये की निकासी हो गई। पुलिस ने तीनों मामले दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Israr Ahmad
संपादक