नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में एक 14 साल के नाबालिग की इसलिए हत्या कर दी गई, क्योंकि उसने उधार का पैसा नहीं लौटाया। खबरों की मानें तो इस मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि नाबालिग उनकी दुकान से कपड़े भी उधार लेता था और पैसे नहीं देता था। जब वह उससे पैसे मांगते थे तो बहाना बनाकर पुलिस से झूठी शिकायत करने की धमकी देता था। पुलिस ने बताया कि नाबालिग का शव 22 जनवरी को नाले में मिला है। नाबालिग मंजीत 8 जनवरी से घर से लापता था। 19 जनवरी को उसके माता-पिता ने थाने में शिकायत दर्ज की थी। पुलिस ने जांच शुरू की तो उन्हें एक शव मिला, जिसकी पुष्टि के लिए नाबालिग के माता-पिता को बुलाया गया तो पता चला कि वह उनके बेटे का शव है। जांच में पुलिस को चार लोगों पर शक हुआ। पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर पूछताछ की तो उन्होंने कबूल लिया कि नाबालिग की हत्या उन्होंने ही की है। आरोपियों में हर्षित, विक्रम, विपिन और पंकज हैं। हर्षित और विक्रम की डी ब्लॉक शाहबाद डेयरी में कपड़े की दुकान है। एक दिन उन्होंने नाबालिग को दुकान पर बुलाया और पैसे वापस देने के लिए कहा। जब नाबालिग ने पैसे देने से मना किया तो उससे झगड़ा किया। काफी कहा सुनी हुई और नाबालिग को आरोपियों में से एक ने गोली मार दी।
Israr Ahmad
संपादक