हरिद्वार TODAY
रुड़की के पिरान कलियर थाना क्षेत्र में भारतीय किसान यूनियन (तोमर गुट) के प्रदेश उपाध्यक्ष की बोलेरो कार ट्रक से जा टकराई, हादसे में कार सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, घायलों को रुड़की सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां से अस्पताल के चिकित्सकों ने दो घायलों की हालत नाजुक देखते हुए उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया है, वही एक घायल का उपचार सिविल अस्पताल में ही चल रहा है।
जानकारी के मुताबिक भगवानपुर थाना क्षेत्र के खेड़ी शिखोपुर गांव निवासी शफात भारतीय किसान यूनियन तोमर के प्रदेश उपाध्यक्ष हैं, जो रविवार की सुबह अपने तीन साथियों के साथ बोलेरो कार से पतंजलि के पास महिंद्रा एजेंसी में जा रहे थे, जैसे ही यह लोग कलियर थाना क्षेत्र के रहमतपुर गांव के पास पहुंचे तो उनकी कार सामने से आ रहे एक ट्रक से जा टकराई, वहीं इस हादसे में खालिक, शफात, तकीम गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि हादसे में कार चालक फैजान सकुशल बच गया, हादसा होते ही मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई, जिसके बाद सभी घायलों को 108 की मदद से रुड़की के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से अस्पताल के चिकित्सकों ने शफात और तकीम को हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया, वहीं खालिक का उपचार सिविल अस्पताल में चल रहा है।