हरिद्वार TODAY
रुड़की के बुग्गावाला थाना क्षेत्र के एक गांव में गोकशी की सूचना पर पुलिस दौड़ पड़ी, पुलिस ने मौके पर पहुंच कर प्रतिबंधित मास के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, हालांकि उसका एक साथी मौके से फरार होने में कामयाब रहा, बताया गया है कि पकड़े गए आरोपी के परिजनों ने गांव के ही एक परिवार के साथ मारपीट भी की है, इस मारपीट में एक महिला समेत तीन लोग घायल हुए हैं, पुलिस अब फरार आरोपी के नाम की पहचान करने में जुटी है,
जानकारी के मुताबिक बुधवार की देर शाम बुग्गावाला थाना क्षेत्र के बन्दरजूड गांव में हो रही गोतस्करी की सूचना 112 नंबर पर मिली थी, इसके बाद कंट्रोल रूम द्वारा गोकशी की सूचना बुग्गावाला थाने में दी गई, जिसके बाद थाना पुलिस बन्दरजूड गांव में उस स्थान पर पहुंची जहां पर गोतस्करी की जा रही थी, पुलिस ने मौके से प्रतिबंधित मास के साथ परवेज नाम के एक युवक को गिरफ्तार किया है, जबकि उसका एक साथी मौके से फरार हो गया, पुलिस फरार आरोपी की पहचान करने में जुटी हुई है, आरोप है कि पुलिस के जाने के बाद पकड़े गए आरोपी परवेज के परिजनों ने अपने कुछ साथियों के साथ मिलकर पड़ोस में ही रहने वाले शमशाद के परिवार पर पुलिस को सूचना देने के शक में शमशाद उनकी पत्नी अनीसा और उनके बेटे अमीर के साथ घर में घुसकर मारपीट कर दी, शमशाद का आरोप है कि उनके घर मे घुसकर 15 से 20 लोगों ने हमला किया है, इस हमले में शमशाद उनकी पत्नी अनीसा और उनका बेटा घायल हुए हैं, घायलों को पहले तो बुग्गावाला के सामुदायिक केंद्र में उपचार के लिए भर्ती कराया गया, जहां से उनकी गंभीर हालत को मानते हुए उन्हें 108 की मदद से रुड़की के सिविल अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया है जहां पर उनका उपचार चल रहा है, पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।
वहीं बुग्गावाला थानाध्यक्ष अजय सिंह का कहना है कि पुलिस को गांव में गोकशी की सूचना मिली थी, जिसके बाद पुलिस टीम मौके पर गई थी, मौके से प्रतिबंध मास के साथ परवेज नामक एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, उन्होंने बताया कि उसका एक साथी मौके से फरार हो गया है, जिसकी पहचान की जा रही है, उन्होंने बताया कि गांव में हुई मारपीट की कोई सूचना उन्हें नहीं मिली है, अभी तक किसी की तरफ से तहरीर नहीं मिली है, तहरीर मिलने पर कार्यवाई की जाएगी।