हरिद्वार। विधानसभा चुनाव को लेकर जहां राजनीतिक पार्टियां और प्रत्याशी जोर-शोर से मैदान में दिख रहे हैं वहीं प्रशासनिक अमला भी चुनाव को लेकर अलर्ट मोड पर दिखाई दे रहा है। पुलिस द्वारा लगातार प्रदेशभर में अलग-अलग जगहों पर कार्यवाही करते हुए भारी मात्रा में शराब और नकदी बरामद की जा रही है। इसी क्रम में जिले के भगवानपुर पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक आल्टो कार को रोका, जिसमें अंग्रेजी शराब की 50 पेटी बरामद हुई है। पुलिस पकड़े गए आरोपित चालक से पूछताछ कर रही है। वहीं दूसरी ओर हरिद्वार शहर कोतवाली और रानीपुर कोतवाली पुलिस ने अलग-अलग जगहों से पुल 57 पेटी अंग्रेजी और देसी शराब पकड़ी है। भगवानपुर पुलिस सोलानी पुल के पास सिकरोढ़ा की ओर से आ रही एक आल्टो कार को रोकने का प्रयास किया, लेकिन चालक पुलिस की भनक पाकर वहां से भागने लगा। पुलिस ने घेराबंदी कर कार को रोक लिया। पुलिस ने कार की तलाशी ली तो उसके अंदर अलग अलग ब्रांड की 25 शराब की पेटियां मिलीं। पुलिस चालक को कार समेत थाने ले आई। थाना प्रभारी पीडी भट्ट ने बताया कि पूछताछ में आरोपित ने अपना नाम विक्रम निवासी डाडा जलालपुर थाना भगवानपुर बताया। पुलिस पकड़े गए आरोपित से पूछताछ कर यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि वह शराब की खेप कहां से लेकर आया था। उसे यह खेप कहां पर ले जानी थी। यह शराब किसी प्रत्याशी की तो नहीं है। इसकी भी पुलिस जांच कर रही है। पुलिस ने इस मामले में विक्रम पर मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने कार को सीज कर दिया है।
Israr Ahmad
संपादक