हरिद्वार TODAY
रुड़की: उत्तरप्रदेश के सहारनपुर जनपद क्षेत्र नागल थाना पुलिस शनिवार को एक बाइक की तलाश में रुड़की पहुंची, मामला एक व्यक्ति द्वारा बाइक कब्जाने का है, दरअसल रूड़की के टांडा भनेड़ा गांव निवासी एक व्यक्ति ने कैलाशपुर निवासी एक व्यक्ति की बाइक कब्जा ली थी, युवक अब उनको बाइक नहीं दे रहा है, वहीं इस मामले मेें पुलिस जांच कर रही है।
बता दें कि शनिवार की दोपहर जनपद सहारनपुर के थाना नागल की पुलिस रुड़की सिविल लाइन कोतवाली पहुंची, नागल थाना पुलिस ने स्थानीय पुलिस को बताया कि जनपद सहारनपुर के कैलाशपुर निवासी वसीम ने शिकायत की थी कि टांडा भनेड़ा निवासी एक व्यक्ति ने उसकी बाइक हथिया ली है, वह बाइक वापस नहीं कर रहा है, जब नागल पुलिस ने टांडा भनेड़ा गांव निवासी व्यक्ति से फोन पर पूछताछ की तो उसने बताया कि यह बाइक रुड़की की सिविल लाइन कोतवाली में खड़ी की है, इसके चलते ही नागल पुलिस यहां पर पहुंची, कोतवाली पुलिस ने छानबीन की तो पता चला कि टांडा भनेड़ा निवासी व्यक्ति ने झूठ बोला है, अब नागल पुलिस कोतवाली पुलिस की मदद से टांडा भनेड़ा निवासी व्यक्ति को कोतवाली बुलाकर पूछताछ करेगी।
सिविल लाइन कोतवाली प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र चौहान ने बताया कि टांडा भनेड़ा निवासी व्यक्ति के कोतवाली में आने के बाद मामले की सच्चाई सामने आएगी।