रुड़की रेलवे स्टेशन के अधीक्षक को एक धमकी भरा पत्र मिला है, जिसमें 23 स्थानों को बम से उड़ाने की बात लिखी गई है, वहीं धमकी भरा पत्र मिलने के बाद इस पत्र ने पुलिस और प्रशासन की नींद उड़ा कर रख दी है, वहीं रुडकी रेलवे स्टेशन के अधीक्षक के नाम मिले इस पत्र में रुड़की रेलवे स्टेशन समेत करीब डेढ़ दर्जन से अधिक स्थानों को बम से उड़ाने की धमकी भी दी गई है, साथ ही इस धमकी भरे पत्र के मिलने के बाद से ही पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है, वहीं पुलिस इस पत्र की जांच पड़ताल करने में जुटी हुई है।
जानकारी के मुताबिक बीते रविवार की देर रात रुड़की रेलवे स्टेशन अधीक्षक के नाम एक धमकी भरा पत्र मिला है, जिसमें 23 स्थानों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है, वहीं धमकी भरा पत्र मिलने के बाद से ही पुलिस और इंटेलिजेंस ब्यूरो जांच में जुट गई है, बताया जा रहा है कि धमकी भरा पत्र रेलवे स्टेशन रुड़की अधीक्षक के नाम कार्यालय में पोस्ट किया गया है, गौर हो कि इस तरह का धमकी भरा पत्र पहली बार नहीं मिला है, बताते चलें कि अप्रैल 2019 में भी एक धमकी भरा पत्र रेलवे अधीक्षक को मिला था, वहीं अब पुलिस और इंटेलिजेंस ब्यूरो पहले मिले पत्र और इस पत्र की हैंडराइटिंग की जांच करने में जुटी हुई है, वहीं अब मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है, वहीं धमकी भरे पत्र मिलने के बाद से जीआरपी और पुलिस तथा इंटेलिजेंस ब्यूरो की नींद उड़ी हुई है, सभी टीमें तेजी के साथ जांच में जुटी गई है।
वहीं रुड़की रेलवे स्टेशन अधीक्षक के नाम साधारण डाक से पत्र भेजने वाले ने अपने आप को आंतकी संगठन जेश-ए-मोहम्मद का एरिया कमांडर सलीम अंसारी बताया है, पत्र में सीएम ओर रुड़की लकसर हरिद्वार सहित कई रेलवे स्टेशनों ओर धर्मिक स्थलों को 21 मई तक बम से उड़ा देने की धमकी दी गई है, इस पत्र के मिलने के बाद से रेल महकमे ओर प्रशासन में हडकम्प मचा हुआ है, इसके मद्देनजर प्रशासन रेल विभाग सतर्क है, सभी रेलवे स्टेशनों पर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है, लकसर रुड़की रेलवे स्टेशनों पर डॉग स्क्ययाड़ ओर निरोधक दस्ते द्वारा भी चैकिंग की गई है, हालांकि अभी कोई सन्दिग्ध वस्तु अथवा व्यक्ति नही मिला है।