रुड़की। हिन्दी दिवस के मौके पर आनंद स्वरूप आर्य सरस्वती विद्या मंदिर में अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। वेबिनार के जरिये विशेषज्ञों ने हिदी के प्रचार-प्रसार पर विस्तार से प्रकाश डाला। इसके अलावा हिदी भाषा को लेकर भाषण, दोहा-चौपाई वाचन, वाद-विवाद, निबंध लेखन, श्रुत लेख, काव्य पाठ, चित्रकला, प्रेरक प्रसंग प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। विद्यालय में हिदी दिवस के उपलक्ष्य में पिछले एक सप्ताह से हिदी सप्ताह कार्यक्रम चल रहा था। मंगलवार को सप्ताह के समापन पर हुए वेबिनार का विद्यालय के प्रधानाचार्य अमरदीप सिंह, मोहन सिंह मटियानी, कली राम भट्ट व आशुतोष शर्मा ने दीप प्रज्वलन कर आरंभ किया। वेबिनार में विद्यालय की प्रबंध समिति, नगर के बुद्धिजीवियों, शिक्षकों एवं पूर्व छात्र-छात्राओं ने बड़ी संख्या में प्रतिभाग किया। इस मौके पर डा. योगेन्द्रनाथ शर्मा अरुण ने कहा कि हिदी हमारी राष्ट्र भाषा है, इसका सम्मान बनाए रखना हम सब भारतवासियों का कर्तव्य है। हमें अपने दैनिक बोलचाल एवं कार्य व्यवहार में हिन्दी का अधिक से अधिक प्रयोग करना चाहिए। वेबिनार में एनआइएच के पूर्व निदेशक डा. भीष्म कुमार, विवेक कुमार पांडेय, नीना अग्रवाल ने विचार प्रस्तुत किए। इस अवसर पर पार्थ, आर्यन, आदित्य, दक्ष, लक्ष्य, अंश, साम्भवी, सानवी, ख्वाहिश, आराधना, सृष्टि, अविका, कनक, ख्याति आदि मौजूद रहे।
Israr Ahmad
संपादक