हरिद्वार। छह माह पहले बनी सड़कें उखड़ने से लोगों का आक्रोश भड़क उठा। इस दौरान व्यापारियों ने जोरदार प्रदर्शन कर सरकार से सड़क निर्माण कार्य की जांच किए जाने की मांग की। बता दें कि कुंभ में शहरी क्षेत्र की सड़कों का निर्माण मार्च में कराया गया था। लेकिन, करोड़ों रुपये खर्च कर बनाई गई यह सड़कें छह माह भी नहीं चल पाई। पहली बरसात में ही सड़कें उखड़ने लगी हैं। इससे जनता को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। गुस्साये व्यापारियों ने कहा कि लोक निर्माण विभाग की कार्यशैली सवालों के घेरे में है। पूरे शहर में कुंभ के दौरान बनाई गई सड़कें जगह-जगह उखड़ने लगी हैं। कई जगह सड़क धस गई है। इससे रोजाना दुर्घटनाएं हो रही है और राहगीर चोटिल हो रहे हैं। लेकिन लोनिवि मूकदर्शक बना हुआ है। कहा कि भीमगोड़ा जो हरकी पौड़ी का मुख्य मार्ग है सड़कों की खराब हालत की वजह से यात्रियों से लेकर स्थानीय आमजन को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है। सड़क पर बनें गड्ढों में पानी जमा हो रहा है। जिससे डेंगू जैसी बीमारियां भी पनप रही है। महानगर व्यापार मंडल के महानगर अध्यक्ष जितेंद्र चौरसिया कहा कि खड़खड़ी से भीमगोड़ा तक बनी सड़कों पर दोनों तरफ कुछ जगह छोड़ी गई है जिसे अभी तक भरा नहीं गया। इस दौरान विशाल राठौर, राजेश सुखीजा, भूदेव शर्मा, नाथीराम सैनी, कृष्ण प्रजापति, सोनू सुखीजा, एसएन तिवारी, योगेश अरोड़ा, राजेश शर्मा, गणेश शर्मा, गोपी शर्मा, धर्मपाल, दीपक मेहता, अमित कुमार, राजू कुमार, हेमंत कुमार आदि मौजूद थे।
Israr Ahmad
संपादक