रूड़की। यहां कलियर थाना क्षेत्र के साबरी लंगरखाने इलाके में उस समय हड़कंप मच गया जब एक मासूम बच्ची के अपहरण हो गया। बच्ची के अपहरण की खबर से पुलिस प्रशासन में भी हड़कंप मच गया। आनन-फानन में पुलिस की टीमें मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल की। बताया जा रहा है कि पुलिस ने जब सीसीटीवी कैमरे खंगाले तो एक महिला गोद में बच्चे को उठाकर ले जाते हुए दिख रही है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई और महिला की जानकारी जुटाई जा रही है। जानकारी के अनुसार उप्र के गाजियाबाद जिले के विजयनगर थाना क्षेत्र के डूंडाहेडा गांव निवासी पुष्पा देवी अपनी चार साल की नातिन रिया और आठ साल के बेटे के साथ करीब दो माह पहले कलियर में आई थी। आज सुबह वह दोनों को साबरी लंगरखाने के बाहर बिस्तर लगाकर उस पर बैठाकर शौच के लिए चली गई। थोड़ी देर बात आई तो उसकी नातिन रिया गायब थी। यह देख महिला घबरा गई और उसने शोर मचा दिया। शोर सुनकर भीड़ एकत्र हो गई। पुलिस को इस बारे में सूचना दी गई, जिस पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों को खंगाला तो एक महिला चार साल की बच्ची को गोद में ले जाते हुए दिखाई दे रही है। इसके बाद पुलिस ने बच्ची की तलाश शुरू कर दी है।
वहीं पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों को खंगाला तो एक महिला चार साल की बच्ची को गोद में ले जाते हुए दिखाई दे रही है। इसके बाद पुलिस ने बच्ची की तलाश शुरू कर दी है।
Israr Ahmad
संपादक