हरिद्वार देहात क्षेत्र से शहरी क्षेत्र में आकर बाइक चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले दो आरोपियों को कोतवाली हरिद्वार पुलिस ने गिरफ्तार किया है पुलिस ने आरोपियों के निशानदेही पर अलग-अलग थाना क्षेत्रों से चुराई गई 11 बाइक बरामद की है पुलिस ने इन आरोपियों को उस समय गिरफ्तार किया जब यह एक बाइक का सौदा करने हरिद्वार आए थे।
हरिद्वार में इन दिनों चोरों का आतंक मचा हुआ है सबसे ज्यादा मामले वाहन चोरी के सामने आ रहे हैं कोतवाली हरिद्वार पुलिस ने चोरी की बाइक बेचने हरिद्वार आए पथरी के दो शातिर को धर दबोचा पुलिस ने उनके पास से चोरी की बाइक भी बरामद कर ली। दोनों आरोपी से पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की तो उन्होंने 11 चोरी की घटना को वारदात देने की बात कबूली इन आरोपियों के निशानदेही पर पुलिस ने अलग-अलग स्थानों पर छिपा कर रखी गई चोरी की बाइक भी बरामद की पकड़ी गई बाइकों में से 5 बाइक कोतवाली हरिद्वार क्षेत्र की एक बाइक ऋषिकेश जबकि पांच अन्य बाइक अलग-अलग स्थानों से चुराई गई थी पुलिस अब इन बाइकों के मालिकों का पता लगाने में लगी हुई है। एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह ने कहा पथरी निवासी शिवम और मोहित दो बाइक चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है इन लोगों की कोशिश रहती है कि जहां भी बाइक खड़ी मिले उसका ताला तोड़ बाइक लेकर फरार हो जाते हैं. कुछ दिन मामला शांत होने तक यह बाइक को छिपाकर रखते हैं, उसके बाद यह बाइक को बेच देते हैं।