रुड़की: आगामी 2022 चुनाव नजदीक आते ही उत्तराखंड में चुनावी सरगर्मीया तेज़ होने लगी है, इसी के चलते रविवार को उत्तराखंड के आम आदमी पार्टी के सीएम का चेहरा माने जाने वाले कर्नल अजय कोठियाल पिरान कलियर पहुँचे और सबसे पहले उन्होंने साबिर पाक की दरगाह पर चादरपोशी कर देश में अमनो अमान व आप पार्टी की उत्तराखंड में जीत के लिए दुआ की। कर्नल कोठियाल ने चादरपोशी के बाद प्रेस को संबोधित किया। जिसके बाद तिरंगा यात्रा में शामिल हुए, जिसके बाद एक जनसभा को भी संबोधित किया गया। कर्नल कोठियाल ने प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि भाजपा और कांग्रेस दोनो एक ही सिक्के के दो पहलू है, उन्होंने कहा कि अब उत्तराखंड के लोग जान चुके है कि कौनसी पार्टी उनके हित मे काम करने वाली पार्टी है और आने वाला समय आम आदमी पार्टी का ही है जिसे उत्तराखंड की जनता समझ चुकी है। उन्हीने कहा कि फ्री बिजली मुद्दे पर उत्तराखंड की जनता आम आदमी पार्टी के समर्थन है और वह दिन दूर नही जब प्रदेश में आम आदमी पार्टी की सरकार बनेगी।
Israr Ahmad
संपादक