रुड़की: बिजली के पोल के नीचे लगाई गई पडाखों की दुकान में उस समय आग लग गई जब बिजली के तारों से अचानक चिंगारी उठी और पटाखों की दुकान पर जा गिरी, जिसके बाद आस-पास के क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई, वहीं आनन-फानन में दमकल विभाग को सूचना दी गई लेकिन दमकल कर्मियों के पहुंचने से पहले ही आग पर काबू पा लिया गया, जिसके बाद स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली।
जानकारी के अनुसार डोईवाला कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत मुख्य चौक पर उस समय अफरा-तफरी मच गई जब बिजली के पोल से चिंगारी पटाखे की दुकान पर जा गिरी जिससे पटाखे की दुकान में आग लग गई और आग लगने से अफरा तफरी का माहौल पैदा हो गया, वहीं दुकान में लगी आग से दुकान में रखे पटाखे जल गए, वहीं जब तक फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची तब-तक स्थानीय लोगों ने पानी से आग बुझा दी और एक बड़ा हादसा होने से टल गया।