रुड़की में स्टील उद्यमी के घर और प्रतिष्ठान पर आयकर विभाग ने छापेमारी की है, सूत्र बताते हैं कि टिहरी स्टील और सरिया के नाम से उद्योग संचालित करने वाले गोयल परिवार के रुड़की और भगवानपुर स्थित फैक्ट्री और कार्यालय में आयकर विभाग की टीम ने छापेमारी की है, हांलांकि आयकर विभाग की टीम को छापेमारी के दौरान क्या कुछ मिला है कुछ नहीं कहा जा सकता है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गोयल के ऋषिकेश व रुड़की आवास और प्रतिष्ठानों पर आयकर विभाग की टीम ने छापेमारी की है, हिमांशु गोयल का टिहरी स्टील और सरिया के नाम से उद्योग है, ऐसे में उनकी रुड़की और भगवानपुर स्थित फैक्ट्री और कार्यालय में आयकर विभाग की टीम ने छापेमारी की कार्यवाही की है, आयकर विभाग की ओर से करीब चार महीने पूर्व भी उनके यहां सर्वे की कार्रवाई की थी।