रुड़की के मंगलौर सीओ का पारा उस वक्त चढ़ गया जब वो अपने कार्यलय पहुंचे, जँहा उन्होंने देखा कि उनके कार्यलय के बाहर भारतीय किसान सेना के लोग दरी बिछाकर धरने पर बैठे हैं। फिर क्या था सीओ मंगलौर पंकज गैरोला ने किसान नेताओ को खरी-खोटी सुना दी, जिसके बाद धरने पर बैठे किसानों को धरना समाप्त करना पड़ा।
बता दें कि भाकियू किसान सेना के नेताओ को झबरेड़ा क्षेत्र में 10 दिन पहले कुछ दबंगो द्वारा एक किसान की पिटाई के मामले में कार्यवाही की मांग भारी पड़ गई, जब काफी देर बाद सीओ मंगलौर पंकज गैरोला मय फोर्स के साथ अपने कार्यलय पहुँचे और किसानों को वहाँ से अपना बिस्तर बोरिया समेटने को कहा सीओ ने कहा कि अगर किसी मामले में बात करनी थी तो मुझसे संपर्क करना चाहिय था ना कि दरी बिछा कर घण्टो धरना प्रदर्शन कर माहौल बिगाड़ने का प्रयास करना जरूरी था।
वहीं इस प्रकरण के बाद किसानों ने अपनी गलती मानते हुए सीओ पंकज गैरोला से उनके कार्यलय में आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की।
बता दे कि भारतीय किसान सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अवनीश पँवार के नेतृत्व में झबरेड़ा क्षेत्र में बीती 10 तारीख को एक किसान की कुछ दबंगो ने पिटाई कर दी थी, जिसको लेकर किसान आज मंगलौर सीओ कार्यलय पहुँचे और वहाँ धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। जिसके बाद सीओ मंगलौर अपने कार्यलय पहुँचे और धरने को खत्म कराया। वही सीओ मंगलौर ने बताया कि उन्हें अवगत कराए बिना धरना दिया गया था जिसको लेकर मामला बढ़ा।