रूड़की: किसानों का उत्पीड़न और गन्ना बकाया भुगतान को लेकर सैकड़ो काग्रेसियों ने पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के नेतृत्व में पद यात्रा निकाली, इस दौरान सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई, वही हरीश रावत राज्य सरकार पर जमकर बरसे, रावत ने कहा कि सरकार तमाम मोर्चो पर फेल साबित हुई है, इस सरकार में किसान परेशान है, अपने हक हुक़ूक़ के लिए सड़को पर रातें गुजारने को मजबूर हो रहा है लेकिन सरकार कुम्भकर्णी नींद से जागने को तैयार नही है। उन्होंने बढ़ती महंगाई, गन्ना बकाया भुगतान और किसानों के उत्पीड़न को लेकर सरकार पर हमला बोला।
बता दे कि उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के नेतृत्व में सैकड़ो कांग्रेसियों ने रुड़की के नन्हेड़ा अनन्तपुर से इकबालपुर शुगर मील तक गन्ना पद यात्रा निकाली, और शुगर मील पर गन्ना बकाया भुगतान को लेकर धरना-प्रदर्शन किया। इस दौरान हरीश रावत ने सरकार पर जमकर हमला बोला, उन्होंने कहा डबल इंजन सरकार किसानों का उत्पीड़न कर रही हैं, इस सरकार में किसानों का जीना मुहाल हो चला है। गन्ना खरीद मूल्य घोषित करने में सरकार देर कर रही है जिससे किसानों की मुश्किलें बढ़ी हुई है, किसानों के प्रति सरकार का रवैया बेहद उदासिन है, किसानों की अपेक्षा की जा रही है, गन्ना बकाया भुगतान नही हो रहा है, खाद की दिक्कतें हो रही है, ये तमाम चीजे बता रही है कि सरकार हर मोर्चे पर फेल है। रावत ने कहा आज महगाई आसमान छू रही है, रोजमर्रा की चीजों में प्रति दिन इजाफा हो रहा है, गरीब की थाली से दाल गायब हो चुकी, लोगो को परिवार पालना भी अब मुश्किल हो चला है, सरकार को नींद से जगाने के लिए आज गन्ना पद यात्रा निकाली गई है।