रुड़की के मेहवड कलां गांव के पास तेज रफ्तार टेंपो की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि मृतक के तीन छोटे भाई गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें 108 एंबुलेंस की मदद से रुड़की के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है, फिलहाल पुलिस टेंपो चालक की तलाश कर रही है।
जानकारी के अनुसार पिरान कलियर थाना क्षेत्र के महमूदपुर गांव निवासी 18 वर्षीय इनाम पुत्र इंतजार अपने तीन छोटे भाइयों को लेकर रामपुर के मदरसे में लेकर जा रहा था, जिसमें 12 वर्षीय हारून और उसके दो छोटे भाई भी मौजूद थे। जैसे ही इनाम मेहवड पुल के पास पहुंचा तो सामने से आ रहे एक टेंपो से उनकी भिड़ंत हो गई, जिसमें 18 वर्षीय हारून की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसके तीन छोटे भाई गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को रुड़की के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका उपचार चल रहा है, फिलहाल पुलिस ने इनाम के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार कर रही है। वही इस हादसे के बाद पुलिस टेंपो की तलाश में है जिससे हादसा हुआ है, फिलहाल मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है।