पूरे भारत में शासन के निर्देश पर कोरोना वैक्सीनेशन का कार्य तेजी से किया जा रहा है लेकिन इसमें लापरवाही भी देखने को मिल रही है, दअसल लक्सर में कोरोना वैक्सीन टीकाकरण में विभागीय लापरवाही का ऐसा ही एक मामला सामने आया है। यहां एक ऐसे व्यक्ति को कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज लगाने का मैसेज मिला जिसकी सात माह पहले मौत हो चुकी है। वहीं इस मामले में संबंधित अधिकारी इस पर गोलमोल जवाब देकर टालने का प्रयास कर रहे हैं।
बता दें कि लक्सर के मेन बाजार निवासी चंद्रकांत शर्मा एक दुकानदार हैं। चंद्रकांत ने बताया कि उनके 78 वर्षीय पिता ओमप्रकाश शर्मा को 3 अप्रैल को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लगी थी, उन्हें 15 मई को दूसरी डोज लगनी थी, लेकिन 21 अप्रैल को उनके पिता की मौत हो गई थी। चंद्रकांत के अनुसार 18 नवंबर को उनके मोबाइल पर मैसेज आया जिसमें उनके पिता को वैक्सीन की दूसरी डोज लगने की जानकारी दी गई, मैसेज पढ़कर वह हैरान रह गए कि सात माह पूर्व स्वर्गवासी पिता को स्वास्थ्य विभाग द्वारा वैक्सीन की कैसे दूसरी डोज लगा दी गई है।
वहीं इस इस संबंध में लक्सर के चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर अनिल वर्मा का कहना है कि मामला उनके संज्ञान में नहीं है, इस मामले में जांच कर कार्रवाई की जाएगी।